“जैसे हमने इन्हें अयोध्या में हराया है वैसे ही हम इन्हें गुजरात में हराने जा रहे हैं”

0
53

द लीडर हिंदी: संसद सत्र के दौरान बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही कुछ दिनों पहले ही कहा था कि इस बार कांग्रेस गुजरात में बीजेपी को विधानसभा चुनाव में पटखनी देने वाली है. जो शायद अब साबित होने वाला है. क्योकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इसकी कवायत में जुटते नजर आ रहे है. जिसके चलते राहुल गांधी शनिवार यानी की आज अहमदाबाद पहुंचे. बता दें लोकसभा में विपक्षी दल का नेता बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार गुजरात का दौरा किया है. शनिवार को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अब आपको डरना नहीं है.

अगर आप बिना डरे बीजेपी से लड़ गए तो बीजेपी सामने नहीं खड़ी हो पाएगी. उन्होंने हमें धमकाकर हमारे ऑफ़िस को तोड़कर हमें चैलेंज दिया है. जैसे हमने इन्हें अयोध्या में हराया है वैसे ही हम इन्हें गुजरात में हराने जा रहे हैं.” राहुल गांधी ने फिर से दावा किया है कि कांग्रेस गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराएगी. राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उनके सर्वे करने वाले ने बताया कि वो हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो जाएगा. अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की खामियों पर भी बात की. कांग्रेस सांसद ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने हमारा कार्यालय तोड़ा, उसी तरह हम उनकी सरकार तोड़ने जा रहे हैं। गुजरात कांग्रेस में कमियां है। यहां दो तरह के घोड़े हैं. एक का इस्तेमाल दौड़ के लिए और दूसरे का इस्तेमाल शादी के लिए किया जाता है. कांग्रेस रेस के घोड़े को शादी में और शादी के घोड़े को रेस में लगा देती है.बता दें राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे पर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. क्योकि वे कांग्रेस सांसद के लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान से नाराज हैं.